हरिद्वार। रूस से 24 सदस्यों का एक दल भारत भ्रमण पर आया हुआ है। भ्रमण के दौरानदल हरिद्वार पहुंचा, जहां दल के लोगों ने कनखल स्थित सतीघाट पर मां गंगा से रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को रोकने के लिए मां गंगा से प्रार्थना की।

रशियन दल के लोगों ने मां गंगा की पूजा-अर्चना ज्योतिषाचार्य पं. प्रतीक मिश्रपुरी के आचार्यत्व में की। पं. प्रतीक मिश्रपुरी ने बताया कि रशियन लोगों को एक दल हरिद्वार आया है। यहां आकर उन्होंने मां गंगा की पूजा की और रूस-युक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को रोकने की उन्होंने प्रार्थना की। बता दें कि रूस-युक्रेन के बीच युद्ध को एक वर्ष पूरा होने जा रहा है। दोनों देशों को युद्ध के दौरान भारी क्षति उठानी पड़ी है। युद्ध की विभीषिका से दुखी रूस के नागरिकों ने कनखल पहुंचकर मां गंगा से युद्ध समाप्त हो इसके लिए प्रार्थना की।

error: Content is protected !!