हरिद्वार। एक गांव में युवक-युवती के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर जमकर बवाल हो गया। युवती के घरवालों ने युवक पर धावा बोल दिया। आरोप है कि युवती के परिजनों ने युवक व उसके परिजनों के साथ मारपीट भी की। साथ ही घर का सामान भी तोड़ दिया। हल्ला सुनकर मौके पर पहुंचे आस पड़ोस के लोगों को देखकर आरोपित वहां से फरार हो गए। गांव में तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात कर दी गई है। मामला रूड़की के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव का है।

बताया जा रहा है कि प्रेमी युगल एक ही गांव के हैं। दोनों के बीच लम्बे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है, लेकिन दोनों के परिजन इस शादी के लिए राजी नहीं हैं। बता दें कि इसी कारण से प्रेमी जोड़ा 10 फरवरी को घर से फरार हो गया है। प्रेमी युगल ने 13 फरवरी को गाजियाबाद कोर्ट में कोर्ट मैरिज कर ली है। जिसके बाद से दोनों परिवारों के बीच तनाव ज्यादा बढ़ गया है। प्रेमी युगल कोर्ट मैरिज के बाद अभी घर नहीं पहुंचा है।

आरोप है कि शुक्रवार की सुबह युवती के घर वाले कुछ लोगों के साथ युवक के घर पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी। इस झगड़े में तीन महिलाओं समेत चार लोग घायल हुए हैं। बताया गया कि झगड़े का शोर शराब सुनकर जब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपित उन्हें देखकर भाग गए। पुलिस ने झगड़े में घायल सभी को रूड़कर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है। हालत को देखते हुए गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!