जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ ब्लाॅक के पैनी गदेरे में दो शव बरामद हुए हैं शवों पर चोट के निशान हैं। फिलहाल शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस शवों को नेपाली मूल के व्यक्तियों की मान रहा है, वहीं दूसरी ओर घांघरिया पैदल मार्ग पर भी बर्फ के नीचे दबा हुए एक शव मिला है जिसकी भी शिनाख्त नहीं हो पायी है।

शुक्रवार को गढ़ी मंदिर के नीचे गदेरे में एक शव को देखा गया शव को लेकर हेलंग के ग्राम प्रधान आनंद सिंह ने कोतवाली जोशीमठ को सूचना दी की एक व्यक्ति का शव गढ़ी मंदिर से पैनी गदेरे में पड़ा है। सूचना पर थानाध्यक्ष जोशीमठ कैलाश चंद्र भट्ट के नेतृत्व में पुलिस फोर्स और एसडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पैनी गदेरे से एक व्यक्ति का शव बाहर निकाला गया तथा इस स्थल के आस पास तलाशी अभियान चलाया गया तो एक अन्य व्यक्ति का शव नदी में पड़ा मिला जिसको एसडीआरफ की मदद से बाहर निकाला गया। उन्होंने कहा कि दोनों शवों के पास कोई आईडी न मिलने के कारण शिनाख्त नहीं हो पाई है। दोनों शवों के शिनाख्त के प्रयास किये जा रहें हैं, आस पास जानकारी जुटाने पर नेपाली मूल के प्रतीत हो रहे हैं। दोनों शवों के पंचयतनामा तैयार कर शिनाख्त के लिए 72 घंटे के लिए मोर्चरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में रखा गया है।

दूसरी ओर बीते दिन गुरुवार को हेमकुंड यात्रा पैदल मार्ग पर घांघरिया से डेढ किमी आगे बर्फ के बीच खाई में मिले शव को भी गोविंदघाट पुलिस ने जोशीमठ मोर्चरी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि अभी तक इस शव की भी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *