हरिद्वार। पुलिसकर्मियों की लापरवाही के चलते कनखल थाने से एक चोर फरार होने में कामयाब रहा। चोर के फरार होने से पुलिस महकमे में हडकंप मच गया। पुलिस की टीमें चोर की तलाश में जुटी गई हैं।

विदित हो कि 3 दिन पूर्व कनखल थाना स्थित शमशान घाट के पास दरिद्र भंजन महादेव मंदिर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोर ने मंदिर में लगे सीसीटीवी, भगवान के जेवरात समेत काफी सामान चोरी किया था। चोरी की इस घटना में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए रवि ऊर्फ सरदार व उसके भाई चवन्नी को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया था।

गुरुवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिए जाने के बाद आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाना था। शुक्रवार की सुबह चोर चवन्नी ने वॉशरूम जाने की बात कही। जिसके बाद थाने मे ंतैनात मुंशी जसवंत उसे शौचालय लेकर गया। इस दौरान मुंशी जसवंत शौचालय के बाहर खड़ा रहा। काफी देर तक जब चोर वॉशरूम से बाहर नहीं आया तो मुंशी को शक हुआ। जिसके बाद उसे शौचालय में देखा को चवन्नी वहां से गायब था। चवन्नी पुलिस को गच्चा देकर वहां से शौचालय की दीवार फांद कर फरार हो गया। चवन्नी के फरार होने से पुलिस महकमें में हडकंप मच गया। पुलिस अब चवन्नी को पकड़ने के लिए उसकी तलाश में जुटी है।

 
error: Content is protected !!