गोपेश्वर (चमोली)। जिले के दशोली विकास खंड के अगथला के ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक शिक्षा) को ज्ञापन देकर राजकीय प्राथमिक विद्यालय अगथला में एक और शिक्षक की तैनाती की मांग की है।

अगथला के हरेंद्र लाल, चंदन सिंह, रणजीत सिंह, धूम सिंह का कहना है वर्तमान समय में प्राथमिक विद्यालय अगथला में 38 छात्र-छात्राऐं अध्ययनरत है। विद्यालय में एक मात्र शिक्षक होने के कारण छात्रों के पठन-पाठन में व्यवधान हो रहा है। साथ ही यदि तैनात शिक्षक को विभागीय कार्य के लिए कहीं आना जाना पड़ता है तो उस दिन शिक्षण कार्य में भारी कठिनाई होती है ऐसे में यदि यहां पर एक ओर शिक्षक की तैनाती की जाती है तो छात्रों के पठन पाठन सुचारू बना रह सकता है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से शिक्षक की तैनाती करने की मांग की है।

 

error: Content is protected !!