डीएम चमोली को मिल कर दिया कार्य रोकने का ज्ञापन

गोपेश्वर (चमोली)। जिले के नगर पंचायत पीपलकोटी के अगथला क्षेत्र के ग्रामीणों ने सेमडाला पार्क के पास कूडादान और स्टोर बनाये जाने का विरोध करते हुए शुक्रवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर नगर पंचायत के निर्माण कार्य को रोकने की मांग की है।

नगर क्षेत्र की सामाजिक कार्यकत्री हरिबोधनी खत्री, रेखा देवी, अनिता देवी आदि का कहना है कि जहां पर नगर पंचायत की ओर से कूड़ादान और स्टोर का निर्माण किया जा रहा है वह भूमि ग्रामीणों की है जिसे पूर्व में ग्रामीणों ने सार्वजनिक कार्य के लिए दिया था जिसका अभी तक ग्रामीणों को भुगतान भी नहीं किया गया है। उनका कहना है कि नियमानुसार जिस कार्य के लिए भूमि दी जाती है यदि भूमि का उपयोग उस कार्य के लिए नहीं किया जाता है तो भूमि को भूमिदाताओं को वापस दिया जाता है लेकिन यहां पर उल्टा अब कूड़ादान का निर्माण किया जा रहा है जिससे इसके आसपास रहने वाले ग्रामीणों को आने वाले समय में तमाम तरह की बीमारियों से भी जुझना पड़ सकता है। लिहाजा इस भूमि पर केंद्रीय विद्यालय अथवा अन्य सार्वजनिक उपयोग में लाया जाय अन्यथा इस भूमि को ग्रामीणों को वापस कर दिया जाए। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो ग्रामीणों को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।

error: Content is protected !!