रामनगर। चौकी में खड़ा एक सीज किया हुआ डंपर चौकी से ही रहस्मय तरीके से गायब हो गया। चौकी से डंपर गायब होने से अधिकारियों व कर्मचारियों में हडकंप मच गया। मामला रामनगर के वन प्रभाग तराई पश्चिम के आम पोखरा रेंज के अंतर्गत हल्दुआ वन चौकी का है। जहां डंपर को सीज कर खड़ा किया गया था।
डीएफओ प्रकाश चन्द्र आर्य का कहना है कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। यदि मामले में किसी वन कर्मचारी की लापरवाही सामने आती है तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।
विदित हो कि रामनगर के वन प्रभाग तराई पश्चिम के आम पोखरा रेंज में अवैध खनन में वन विभाग की टीम ने चैकिंग के दौरान ओवरलोड एक डंपर को कार्यवाही करते हुए सीज किया था। सीज करने के बाद वाहन को हल्दुआ वन चौकी में खड़ा किया गया था। बताया जा रहा है कि देर रात वहां से डंपर गायब मिला। सूचना मिलने के बाद चौकी में तैनात कर्मचारियों में हडकंप मच गया। उन्होंने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी।
मजेदार बात यह कि जब चौकी पर बने बैरियर पर 24 घंटे पुलिस व वन कर्मचारी तैनात रहते हैं तो डंपर का गायब होना लापरवाही को दर्शाता है। डीएफओ प्रकाश चन्द्र आर्या का कहना है कि वन कर्मियों को डंपर को बरामद करने के निर्देश दे दिए गए हैं। मामले में एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। यदि किसी कर्मचारी की इस मामले में लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।