चमोली। आज तेज बारिश के कारण एक गाय नाले में गिर गई, जिससे वह फंस गई। इस घटना की सूचना कोतवाली कर्णप्रयाग को मिली, जिस के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए डीडीआरएफ को बुलाया और तेज बारिश में ही गाय को रैस्क्यू कर नाले से बाहर निकाला गया।

इस राहत कार्य में पुलिस और डीडीआरएफ की टीम ने मिलकर काम किया और गाय को सुरक्षित बाहर निकाला। यह दिखाता है कि पुलिस किसी भी आपदा की स्थिति में तुरंत कार्रवाई करने के लिए तैयार रहती हैं।

स्थानीय जनता ने पुलिस और डीडीआरएफ की इस कार्रवाई की भूरी-भूरी प्रशंसा की है। लोगों ने कहा कि पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता के कारण ही गाय को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका।

error: Content is protected !!