गोपेश्वर (चमोली)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर की एनएसएस स्वयंसेवी प्रियंका नौटियाल इस गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र परेड में विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित की गई है। एनएसएस अधिकारी डीएस नेगी ने बताया कि माई भारत युवा भारत अभियान के तहत महाविद्यालय की एनएसएस स्वयंसेवी प्रियंका नौटियाल को सामाजिक जागरूकता, संस्कृति संरक्षण के क्षेत्र में किए गए कार्यों के आधार पर गणतंत्र दिवस परेड में विशिष्ट अतिथि के तौर युवा कल्याण मंत्रालय द्वारा आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में स्वयंसेवी के पिता शांति प्रसाद नौटियाल को भी आमंत्रित किया गया है। छात्रा के चयन पर प्राचार्य प्रो एमपी नगवाल, डॉ दिनेश सती, डॉ वंदना लोहनी, डॉ रचना टम्टा, डॉ प्रेमलता आदि ने खुशी जताई।
संपादक : शिवम फरस्वाण