गोपेश्वर (चमोली)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा नव प्रवेशी स्वयं सेवियों के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया।स्वयं सेवियों को एनएसएस के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ डीएस नेगी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है। इससे जुड़कर युवाओं में समाज सेवा की भावना विकसित होती है एवं उनके संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है।वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ वंदना लोहनी ने कहा कि एनएसएस के माध्यम से युवाओं में आत्मानुशासन एवं नेतृत्व के गुण विकसित होते हैं।कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना टम्टा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना में योगदान देने से स्वयंसेवियों को करियर निर्माण में विभिन्न तरह के लाभ प्राप्त होते हैं।इस अवसर पर स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्वयं सेवियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमे पॉलीथीन एकत्रित कर उसका निस्पादन किया गया।