चमोली (गौचर)। इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही हैं आपको बता दें आए दिन बरसात का मौसम चल रहा हैं मानसून लौटने को हैं लेकिन गौचर शहर से कुछ किलोमीटर दूर एक बड़ा लैंडस्लाइड जॉन बन गया हैं यहां पर दिन भर रात भर भी यात्री लोग सड़कों पर रहने को मजबूर हो रहे हैं। आपको बता दें कल रात से गौचर के चटवापीपाल के सामने ऊपर से मलवा आने पर सड़क बंद हो गई थी ऐसे में यात्रियों को हजारों गाड़ियों की भीड़ भी रात भर से सड़क खुलने का इंतजार कर रहे थे लेकिन सड़क 11:30 am दिन में खुल पाई इस बीच एक अजीबों गरीब दृश्य भी देखने को मिला सब लोग मशीन को देख रहे थे तब तक एक बड़ा सा लाला रंग का नन्दी महाराज बैल सामने से तीज गति से आया मानो उसको गुस्सा आया हो और अपने दोनो सींगों से मलवा को इधर उधर फेकने लगा सब देखते देखते दंग रह गए। हर दिन पहाड़ी टूट रही हैं लोग हजारों की संख्या में रास्तों पर रुकने के लिए मजबूर हैं पुलिस कर्मी भी लगातार दिन रात सड़क पर खडे़ हैं जो दिन रात सबकी सेवा में तत्पर हैं। सरकार को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए आखिर ऐसे लेंडालाइड जॉन पर क्या किया जा सकता हैं ऐसा ही स्पॉट नंदप्रयाग में भी बना हुआ हैं ,क्योंकि बहुत से यात्री लोग बता रहें थे कि उन्होंने कल से खाना तक नही खाया हैं और सारी रात सड़क पर बिताई। इस बीच विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गौचर के छात्र-छात्राओं का कर्णप्रयाग में कोई प्रतियोगिता परीक्षा हो रही थी जिसमें छात्र छात्राएं 12 बजे दिन में पहुंच पाए और जब घर को लौट रहे थे तो सड़क पर जाम की वजह से 9 बजे रात तक इंतजार करना पड़ा छोटे–छोटे स्कूल के बच्चों के अभिभावक भी ऐसे में बहुत चिंतित हुए।