राष्ट्रीय (चमोली)। इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है आपको बता दें अभी अभी चमोली में 09:09 मिनट पर भूकंप का झटका आया हैं। जिसकी तीव्रता रियक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई हैं। भूकंप का केंद्र चमोली ही बताया जा रहा हैं।साथ ही भूकंप की गहराई पृथ्वी की सतह से 5 किलोमीटर गहराई में हैं। हालाँकि आपको बता दें नुक़सान की फ़िलहाल कोई खबर नहीं हैं। लोगो का कहना हैं कि उन्हें झटके का एहसास कम हुआ। अभी तक कोई जान–माल की खतरे की खबर नही हैं ।