रुद्रप्रयाग। बाल विकास परियोजना अगस्तयमुनि के अंतर्गत संचालित आंगनवाड़ी केंद्र मवांणा में बेटी जन्मोत्सव, गोद भराई, अन्न प्राशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी शैली प्रजापति ने अवगत कराया कि आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत 5 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, 4 बच्चों का अन्नप्राशन तथा 3 नवीन जन्मी बालिकाओं की माताओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का वितरण भी किया गया। इसके अलावा विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही बाल विवाह निषेध संबंधी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर क्षेत्रीय सुपरवाईजर पुष्पा खत्री, आंगनवाड़ी कार्यकत्री राजेश्वरी देवी, क्षेत्रीय एएनएम, आशा कार्यकत्री एवं क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।