चमोली। चमोली पुलिस ने नाबालिक गुमशुदा को 24 घंटे में ऋषिकेश से सकुशल बरामद कर परिजनों को दी खुशियां, हर्षित परिजनों ने कहा धन्यवाद चमोली पुलिस।

दिनांक 19/04/2023 को वादी स्थानीय निवासी द्वारा थाना गोपेश्वर पर आकर तहरीर दी कि उनकी नाबालिक पुत्री उम्र 17 वर्ष सुबह 5:00 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई है उक्त शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना गोपेश्वर पर मुकदमा अपराध संख्या 15/ 23 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना अपर उपनिरीक्षक संजय पुंडीर के सुपुर्द की गई। मामला नाबालिक व महिला सम्बन्धी होने पर पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल महोदय व पुलिस उपाधीक्षक ऑप्स सुश्री नताशा सिंह द्वारा मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए अपर उपनिरीक्षक संजय पुंडीर के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।
गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज पतारसी- सुरागरसी के आधार पर गुमशुदा नाबालिक का 5:30 बजे नंदा देवी बस से जाना ज्ञात हुआ। उक्त बस को थाना देवप्रयाग, थाना मुनिकीरेती, थाना ऋषिकेश, चौकी बस अड्डा ऋषिकेश एवं थाना रायवाला से संपर्क कर रायवाला से पहले नेपाली फार्म में बस रुकवा कर रायवाला जाकर गुमशुदा लड़की को सकुशल बस से उतरवाया गया तथा थाना गोपेश्वर से पुलिस कर्मगणों द्वारा नाबालिक को थाना रायवाला से सकुशल बरामद कर वापस थाना गोपेश्वर लाया गया। पुलिस द्वारा सफल पतारसी सुरागरसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नाबालिक को 24 घंटे के अंदर बरामद किया गया। नाबालिक के सकुशल बरामद करने पर परिजनों द्वारा पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।

पुलिस टीम
1- अपर उपनिरीक्षक संजय पुंडीर
2-कां. 65 ना.पु. प्रदीप कुकरेती
3-रि.म. कां. 69 ना.पु मीना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *