गोपेश्वर (चमोली)। इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है आपको बता दें विधिक सेवा प्राधिकरण के बहुउद्देशीय शिविर में चमोली पुलिस द्वारा जागरूकता स्टॉल लगाकर आमजनमानस को किया गया साइबर अपराध एंव यातायात नियमों के प्रति जागरूक। राजकीय इंटर कॉलेज सावरीसैण में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वृहद बहुउद्देशीय जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। आम जन मानस को जागरुक करने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा आयोजित शिविर में जनपद पुलिस की साइबर सेल, यातायात पुलिस व कोतवाली चमोली द्वारा शिविर में जागरुकता स्टॉल लगाए गए। यातायात निरीक्षक चमोली प्रवीण आलोक द्वारा शिविर में उपस्थित लोगों छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों (हेलमेट, तीन सवारी, ओवरस्पीड़, ओवरलोडिंग, सीटबेल्ट आदि) की महत्ता के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया तथा सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरुक करते हुये गुड सेमेरिटन तथा गोल्डन आवर के साथ-साथ उत्तराखंड पुलिस ऐप/ट्राफिक आई ऐप के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रभारी साइबर सेल उ0नि0 ध्वजवीर पंवार द्वारा तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए वर्तमान समय में साइबर अपराधियों द्वारा नई-नई तकनीकों से किये जाने वाले ऑनलाइन फ्रॉड एंव इंटरनेट, सोशल मीडिया तथा अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट पर बरती जाने वाली सावधानियां के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी, साथ ही सोशल मीडिया साइड व अनाधिकृत बेबसाइड आदि पर अपनी निजी जानकारी शेयर न करने तथा साइबर अपराध घटित होने पर साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930 की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। व0उ0नि0 दिनेश पंवार द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों एवं नशे के दुष्प्रभावों व इसके सेवन से स्वास्थ्य एवं समाज पर पढ़ने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए अपने परिजनों व आमजनमानस को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति सचेत रहने हेतु प्रेरित किया गया। पुलिस द्वारा बहुउद्देशीय शिविर में उपस्थित लोगों एंव छात्र-छात्राओं को महिला सुरक्षा, यातायात व साइबर सुरक्षा संबधी पम्पलेट वितरित किये गये। इस दौरान हे0कॉ0 जतन राणा, हे0कॉ0 अंकित पोखरियाल, हे0कॉ0 दीपक कुकरेती, कॉ0 नीरज सहित अन्य कर्णगण मौजूद रहे।

संपादक: शिवम फरस्वाण

error: Content is protected !!