उत्तरकाशी (मोरी)। इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है आपको बता दें देवरा गांव से मोरी की ओर जा रही एक ऑल्टो कार गैंच्वाण गांव के समीप सड़क से बाहर जाकर पलट गई। जिसमें सवार चार लोग घायल हो गए। जिनको मोरी पीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। हदसे में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को दून रेफर किया गया है। इनमें एक महिला को पुरोला से एयर एंबुलेंस की मदद से देहरादून रेफर किया गया। जबकि अन्य दो घायल को बाय रोड एम्बुलेंस से दून रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार सोमवार को शाम करीब पौने पांच बजे ऑल्टो कार देवरा गांव से मोरी की तरफ जा रही थी। इसी दौरान कार नैटवाड़ क्षेत्र में गैंच्वाण गांव के समीप दुघर्टना ग्रस्त हो गई। जिसमें सवार 50 वर्षीय द्वारिका प्रसाद नौटियाल, 35 वर्षीय सुरभि नौटियाल पत्नी स्वदेश निवासी देवरा, 18 वर्षीय किरण निवासी भीतरी तथा किरण का आठ माह का मासूम बच्चा घायल हो गया। गर्भवती सुरभि को हेड इंजरी आने से वह गंभीर घायल हो गई।आपको बता दें हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीम ने रेस्क्यू कर घायलों को पीएचसी मोरी लाया। जहां से घायलों को पुरोला सीएचसी रेफर किया गया। हालत ज्यादा खराब होने पर सुरभि को विधायक दुर्गेश्वर लाल ने शासन में बातचीत के बाद पुरोला से एंबुलेंस की मदद से दून रेफर किया गया। जबकि किरन और उसका मासूम बच्चा भी बाय रोड एंबुलेंस की मदद से दून रेफर किए गए। मोरी क्षेत्र में वाहन दुघर्टना होने पर गर्भवती सुरभि नौटियाल पत्नी स्वदेश नौटियाल को ज्यादा चोट आने पर गंभीर घायल की स्थिति में लोगों ने पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल को बताया। विधायक ने तत्काल मुख्यमंत्री और शासन के अधिकारियों से बातचीत कर एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था की। सुरभि गर्भवती भी है। इसको देखते हुए विधायक ने बिना किसी देरी के एयर एंबुलेंस की व्यवस्था करवाकर पुरोला से उसे दून रेफर करवाया।