देवाल (चमोली)। राजकीय प्राथमिक विद्यालय हाट कल्याणी (देवाल) में आज आयोजित बाल शोध मेले का आयोजन बहुत सफल रहा। इस मेले में बच्चों ने अपने विविध शोध प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए, जिनसे उनकी सृजनात्मक क्षमता और वैज्ञानिक सोच का विकास हुआ। बच्चों ने अपने दैनिक जीवन से जुड़े विषयों पर गहराई से अध्ययन करते हुए नई खोजें प्रस्तुत कीं, जिससे उनमें आत्मविश्वास और सीखने की ललक भी बढ़ी।इस मेले का मुख्य उद्देश्य बच्चों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने और स्वयं से खोज करने के लिए प्रोत्साहित करना था। मेले में अतिथि के रूप में CRC मुन्दोली शिव सिंह फर्स्वाण जी, CRC देवाल तोरतीयाल जी व ग्राम प्रधान हाट कल्याणी मौजूद थे। प्रधानाचार्या मैडम के दिशा निर्देश में कार्यक्रम देखरेख व संचालन सहायक अध्यापिका श्रीमती उदघोषित बिष्ट और डी.एल.एड. प्रशिक्षु गजेन्द्र चौहान द्वारा किया गया।
छात्रों द्वारा मेले की थीम कृषि रखी गई थी। बच्चों ने भारत में पाई जाने वाली फसलों को बेहतरीन तरीके से अपने मॉडल के माध्यम से बताया तथा उपस्थित अभिभावकों को कृषि व वनों के महत्व को समझाया। बच्चों ने अपनी रंगारंग कार्यक्रम से सभी अतिथि व जनता का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर दिया था। कार्यक्रम में कुछ खेल आधारित प्रतियोगिता भी करवाई गई। जिसमें छात्रों के अभिभावक व अतिथियों ने भी भाग लिया। बाल शोध मेले के सफल आयोजन के लिए विद्यालय परिवार, शिक्षकगण, अभिभावक और बच्चे सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
