चमोली। चारधाम यात्रा को सुगम व सुरक्षित संचालन के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक व्यस्थाएं चाक-चौबंद की जा रही है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी चारधाम यात्रा से संबंधित निर्माण कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को उपजिलाधिकारी चमोली राजकुमार पाण्डेय ने बद्रीनाथ हाईवे पर किए जा रहे सुधारीकरण कार्यों का चमोली से नन्दप्रयाग तक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को 30 अप्रैल तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उपजिलाधिकारी ने बताया कि नन्दप्रयाग भूस्खलन जोन में कार्य तेजी से चल रहा है। कार्यदायी संस्था द्वारा तीन मशीने लगायी गयी हैं। उन्होंने कार्यदायी संस्था को 10 दिन के अन्दर सड़क के किनारे पड़े मलबे का निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिससे पानी की निकासी सही ढंग से हो सके। उन्होंने एनएचआईडीसीएल को मशीनें बढ़ाने और तहसीलदार नन्दप्रयाग को प्रतिदिन भूस्खलन जोन के कार्यों की प्रगति रिर्पोट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

error: Content is protected !!