गोपेश्वर (चमोली)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में उत्तराखंड के 25वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता की प्रतियोगिता आयोजित की गई।

स्वच्छता की इस प्रतियोगिता में एनसीसी, एनएसएस, रोवर्स रेंजर्स और यूथ रेड क्रॉस के स्वयंसेवियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। दिए गए स्वच्छता स्थलों की जांच निर्णायक मंडल द्वारा की गई। डॉ बीपी देवली, डॉ सरिता पंवार, डॉ रोहित वर्मा द्वारा निर्णायक मंडल के रूप में सफाई स्थल की जांच की गई। इस प्रतियोगिता में एनसीसी को प्रथम, यूथ रेड क्रॉस एवं नमामि गंगे को द्वितीय, तृतीय स्थान पर रोवर्स रेंजर्स और एनएसएस स्वयंसेवियों ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ ललित तिवारी, एनएसएस प्रभारी डॉ वंदना लोहनी , यूथ रेड क्रॉस प्रभारी डॉ विधि ध्यानी, नमामि गंगे प्रभारी डॉ सबज कुमार उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ जेएमएस नेगी ने प्रतियोगिता के विजेता और प्रतिभागी स्वयंसेवी छात्रों को बधाई दी।

error: Content is protected !!