रुद्रप्रयाग। इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है आपको बता दें आजकल चार धाम यात्रा जोर-शोर से चल रही हैं आए दिन वाहन दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है इसी में अभी अभी ताजा खबर सामने आ रही है जहां रुद्रप्रयाग जिले के बदरीनाथ हाईवे पर एक टेंपो ट्रैवलर वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में समा गया हादसे में करीब 10 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है। दसे की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई और सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार यह भयावह सड़क हादसा रुद्रप्रयाग शहर से पांच किलोमीटर आगे बदरीनाथ हाईवे पर रैतोली के पास उस समय घटित हुआ जब एक टेंपो ट्रेवलर एकाएक अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गया। हादसे के वक्त वाहन में करीब 25-26 यात्रियों के होने की आशंका प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा जताई जा रही है। इस भयावह हादसे से जहां मौके पर यात्रियों की चीख-पुकार मच गई वहीं हाईवे सड़क के दोनों ओर वाहनों का जाम भी लगा हुआ है।