देहरादून (चमोली)। चारों धामों में तीर्थ यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए प्रशासन ने अब सख्ती शुरू कर दी है। बिना पंजीकरण के पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों को वापस लौटाया जा रहा है। ऑफ़लाइन पंजीकरण पर भी 31 मई तक रोक लगा दी गई है। इसका परिणाम यह है कि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में तीर्थ यात्रियों की संख्या निर्धारित मानक के तहत ही है। चार धाम यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक करें लगभग 2 घंटे की बैठक के बाद मुख्यमंत्री स्वयं धरातल पर स्थिति जानने के लिए उत्तरकाशी के बड़कोट में पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने के लिए सचिवालय से निकल गए। उच्च स्तरीय बैठक के बाद सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने मीडिया को ब्रीफ करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने विभागों की समीक्षा ग्राउंड पर जाकर करें साथ ही जो तीर्थ यात्री जिनको रोका जा रहा है जहां पर उनके खाने-पीने स्वास्थ्य संबंधित सुविधाओं को मुहैया कराए इसके साथ ही बंशीधर तिवारी ने बताया कि यात्रा शुरू होने के दौरान से अब तक लगभग 12 तीर्थ यात्रियों की मृत्यु का आंकड़ा प्राप्त हुआ है।