टिहरी। शुक्रवार को समय करीब 12:07 बजे थाना हाजा के MDT-112 पर कालर संजय भण्डारी मो0न0- 6395709918 के द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम अलमस के पास 02 लड़कियां स्कूटी से नीचे गहरी खाई में गिर गई है । उक्त सूचना के सम्बन्ध में मुझ थानाध्यक्ष को थाना कार्यलय से जरिये मोबाइल अवगत कराया गया, हम पुलिस कर्म0गण पूर्व से ही क्षेत्र मे वास्ते चैकिंग रवाना थे, सूचना पर हम पुलिस कर्म0गण तत्काल घटनास्थल पर पंहुचे, और तेजी से रेस्क्यू कार्य करते हुए स्कूटी सवार दोनों बालिकाओं को गहरी खाई से निकालकर प्राथमिक उपचार देने के उपरांत , आपदा उपकरण की सहायता से सकुशल निकाला गया, दोनों लड़कियों को हल्की फुल्की चोटें आयी हैं । जिन्हें मौके से प्राथमिक उपचार हेतु जरिये 108 के माध्यम से हायर सेंटर देहरादून भेजा जा रहा है ।

घायल बालिकाओं का नाम पता-
(1) यशिका थापा पुत्री श्री मोहित थापा निवासी ग्राम सिद्धूवाला चौक, श्री राम कॉलोनी जिला देहरादून,उम्र-18 वर्ष।
(2) मोनिका त्रिपाठी पुत्री श्री मुकेश त्रिपाठी निवासी फेस-II पंडितवाड़ी थाना प्रेमनगर जिला देहरादून,उम्र- 18 वर्ष
राहत व बचाव पुलिस टीम
(1) थानाध्यक्ष विनोद कुमार
(2) अ0उ0नि0 गुमान सिंह
(3) हे0का0 55 ना0पु0 मैराज आलम
(4) का0 314 ना0पु0 नरेश तोमर
(5) का0 289 ना0पु0 सुमन सिंह

 

error: Content is protected !!