गौचर (चमोली)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा जनपद की गौचर सीमा पर स्थापित अंतर्जनपदीय बैरियर व मतदान केन्द्र का किया गया औचक निरीक्षण। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद की गौचर सीमा पर स्थापित अंतर्जनपदीय बैरियर का आज दिनांक 04.03.24 को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री हिमांशु खुराना एवं पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान द्वारा बैरियर चैकिंग की समीक्षा करते हुए बैरियर पर ड्यूटीरत SST टीम में अधिकारी/कर्मचारियों को गहनता से दिन-रात सघन चैकिंग किए जाने तथा चुनाव की संवेदनशीलता के मद्देनजर अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। तत्पश्चात जिलाधिकारी चमोली एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा राजकीय इन्टर कॉलेज गौचर के मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा बिजली, पानी, शौचालय एवं अन्य मूलभूत व्यस्थाओं को सभी मतदान केन्द्रों में समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। सभी अधिकारियों को लोकसभा चुनाव को पारदर्शी, भयमुक्त, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग व अन्य अधि0/कर्म0 मौजूद रहे।