सहायक कृषि अधिकारी और यूसैट की परीक्षा तिथि टकराई
देहरादून। राज्य में कुमाऊं विवि की ओर से कराई उत्तराखंड राज्य पात्रता परीक्षा (यूसैट) और राज्य लोक सेवा आयोग की सहायक कृषि अधिकारी परीक्षा की तिथि टकराव को टालने पर सरकार विचार करेगी। दोनों परीक्षाएं सात जनवरी को होने जा रही हैं, जिस पर युवा किसी एक परीक्षा की तिथि बदलने की मांग कर रहे हैं। यूसैट के समन्वयक डॉ. हरीश बिष्ट ने बताया कि चूंकि सात जनवरी परीक्षा तिथि शासन के निर्देश पर ही तय हुई थी। प्रॉस्पेक्टस में उन्होंने यह परीक्षा तिथि जारी कर दी थी। उन्होंने कहा कि शासन के स्तर से ही इस पर कोई निर्णय हो सकता है। वहीं, राज्य लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि कैलेंडर के हिसाब से सात जनवरी को सहायक कृषि अधिकारी, उद्यान पर्यवेक्षक, चारा सहायक आदि पदों की परीक्षा कराई जा रही है, जिसकी तैयारी पूरी की जा चुकी है। इसमें बदलाव संभव नहीं है। मामले में जब अमर उजाला ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से बात की तो उन्होंने कहा कि वह इस पर विचार कर रहे हैं। ताकि दोनों परीक्षाओं की तिथि का टकराव टल सके। हालांकि दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले युवाओं की ज्यादा ज्यादा तो नहीं होगी लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इस मामले में मंत्री जल्द कोई फैसला लें। युवाओं की मांग है कि यूसैट की परीक्षा तिथि में बदलाव किया जाए ताकि वह आयोग की परीक्षा में शामिल हो सकें। आपको बता दें कि राज्य में यूजीसी नेट के सापेक्ष यूसैट परीक्षा करीब आठ साल के बाद होने जा रही है। लिहाजा, बड़ी संख्या में युवाओं ने इस परीक्षा के लिए भी आवेदन किया है।
दूसरी ओर USET के कुछ अभ्यर्थियों का कहना हैं हमने फॉर्म पूर्ण तरह से भर दिया था तथा फीस भी लगा दी थी लेकिन हमारे एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए, अधिकारियों से संपर्क करने के बाद उनका कहना हैं की इंटरनेट के कारण कुछ खराबी आ गई होगी इसलिए अपलोगों का फॉर्म सबमिट नही हुआ होगा। वहीं छात्रों के पास फार्म भरने के बाद फीस का प्रिंट आउट भी हैं जो USET के नाम लगा हैं इसके लिए अब कौन जिम्मेदार हैं भगवान मालिक , जो भी हैं लेकिन फीस लगने के बाद छात्रों को एडमिट कार्ड जारी न करना विश्वविद्यालय का छात्रों के साथ अन्यायता पूर्ण व्यवहार करना मना जा रहा हैं ।