चमोली : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में एंटी ड्रग सेल द्वारा नशामुक्त देवभूमि अभियान के अंतर्गत एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि नशा हर प्रकार से स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है और समाज को विकृत कर देता है। नाटक के अंत में शपथ का उद्घोष किया गया कि नशा मुक्त समाज का निर्माण करना है।

प्राचार्य प्रो० रचना नौटियाल ने नाटककार पवन, भोपाल और हेमलता के संचालन में हो रहे नाटक का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस समय समाज की सबसे बड़ी समस्या यह है समाज में विभिन्न प्रकार के नशों का प्रभाव बढ़ रहा है। इसलिए हम सबको संगठित होकर सभी प्रकार के नशे के खिलाफ लड़ना है।
इस अवसर पर डॉ० अरविंद भट्ट, डॉ० जेएमएस नेगी, डॉ० डी एस नेगी , डॉ० वंदना, डॉ० रचना, डॉ० दिनेश पंवार और नोडल, एंटी ड्रग सेल डॉ० मनीष मिश्रा उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!