हरिद्वार। पिता से रुपये का विवाद होने पर एक युवक ने उसके 12 साल के बेटे की गर्दन पर चाकू से वार कर बुरी तरह घायल कर दिया। गंभीर हालत में बालक को हायर सेंटर रेफर किया गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामला रूड़की क्षेत्र के रामपुर इलाके का है। घटना के बाद से आरोपित फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली गंगनहर क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी शहनवाज शादी समारोह में चाऊमीन का स्टाल लगाने के साथ बिरयानी का ठेला भी लगाता है। उसके पास बंगाल निवासी सचिन भी काम करता था, जो हाल में रामपुर गांव में किराये के मकान में ही रहता है। तहरीर में कहा गया कि सचिन के साथ शहनवाज का रुपयों का लेनदेन के चलते दोनों पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि शहनवाज ने सचिन की पिटाई कर दी। इस बात से नाराज होकर सचिन अपने घर से चाकू उठाकर शहनवाज से बदला लेने के लिए चल दिया। रास्ते में उसे शहनवाज का बेटा अमान उम्र 12 वर्ष मिल गया। आरोप है कि उसने अमान को पकड़कर जमीन पर गिरा कर उसकी गर्दन पर चाकू से वार कर दिया। शोर मचने पर आसपास के लोगों को मौके पर आता देख आरोपी हमलावर सचिन वहां से फरार हो गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसकी नाजुक हालत देखकर चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। कोतवाली गंगनहर प्रभारी निरीक्षक एश्वर्य पाल ने बताया कि इस मामले में आरोपी सचिन पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!