हरिद्वार। मजहर नईम नवाब, उपाध्यक्ष, उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग (राज्य मंत्री स्तर) की अध्यक्षता में जन-जानकारी अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत सोमवार को विकासखण्ड लक्सर के सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित हुई ।
समीक्षा बैठक में उपाध्यक्ष ने विभागवार राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति एंव उनसे जनता को होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
मजहर नईम नवाब ने समीक्षा बैठक में समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों से वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी ली। इस पर अधिकारियों ने बताया कि लक्सर में 12430 लोगों को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दिया जा रहा है, जिनमें से काफी लोग अल्पसंख्यक वर्ग के लाभान्वित हो रहे हैं तथा दिव्यांग एवं अन्य पेंशन में भी सभी को समान रूप से लाभ दिया जा रहा है। उपाध्यक्ष ने निराश्रित विधवा पुत्री विवाह योजना के सम्बन्ध में अधिकारियों से पूछा तो अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के तहत दो पुत्रियों के विवाह पर 50-50 हजार की अनुदान राशि सभी समुदायों को समान रूप से पात्रता के अनुसार उपलब्ध कराई जाती है तथा लक्सर में इस योजना के तहत आठ लाभार्थी लाभान्वित हुये हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि समय-समय पर दिव्यांग कल्याण शिविर लगाकर 128 के दिव्यांग प्रमाण पत्र भी जारी किये गये।
समीक्षा बैठक में उद्यान विभाग के अधिकारियों ने उपाध्यक्ष को बताया कि विभाग द्वारा आम, लीची आदि का अगर कोई बाग लगाना चाहता है, तो विभाग उसकी पूरी मदद करता है। उन्होंने बताया कि लक्सर ब्लाक में पांच हेक्टर में विभिन्न प्रजातियों के फलदार पौंधे लगाये गये हैं, जिनमें से 1100 पौंधे इस ब्लाक में निःशुल्क वितरित किये गये हैं तथा लक्सर की भौगौलिक स्थिति को देखते हुये लीची को प्रोत्साहित करने की योजना बनाई जा रही है। इसके अतिरिक्त लौकी, खीरा, तोरई, करेला आदि के पौंधे नर्सरी में तैयार कर किसानों को उपलब्ध कराये जा रहे हैं तथा इस क्षेत्र में मुख्यमंत्री हुनर योजना के अन्तर्गत अचार, मोरब्बा आदि विभिन्न हुनर को बढ़ावा देने के लिये स्वयं सेवी संस्थाओं से सम्पर्क किया जा रहा है।
मजहर नईम ने बैठक में खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से राज्य खाद्य योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना तथा अन्त्योदय राशन कार्डधारकों को दी जाने वाली राशन सामग्री आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि अन्त्योदय राशन कार्डधारक परिवारों को वर्ष में तीन गैस सिलेण्डर रिफिल निःशुल्क उपलब्ध कराने की योजना का अभी हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा शुभारम्भ किया गया है। इसके अतिरिक्त विभाग से सम्बन्धित जो भी समस्यायें होती हैं, उनका निराकरण किया जाता है।
समीक्षा बैठक में उपाध्यक्ष ने मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्य पालन तथा तालाबों के सम्बन्ध में जानकारी ली। इस पर अधिकारियों बताया कि नये तालाब बनाने के लिये काश्तकारों को सहायता प्रदान की जा रही है तथा पुराने तालाबों का जीर्णोद्धार भी किया जा रहा है तथा विभाग द्वारा मत्स्य चारा तथा मत्स्य बीज भी उपलब्ध कराया जाता है। मजहर नईम नवाब उपाध्यक्ष ने इसी तरह सभी विभागों-पुलिस विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत, जल संस्थान, पंचायती राज, जिला सेवा योजन, जिला उद्योग, बाल विकास योजना, कृषि, डेयरी, खादी ग्रामोद्योग, पशुपालन, राजस्व, जिला कार्यक्रम एवं युवा कल्याण आदि विभागों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने बैठक में कतिपय विभागों के अधिकारियों द्वारा उनके विभाग द्वारा जन-कल्याण के लिये चलाई जा रही योजनाओं की आधी-अधूरी जानकारी उपलब्ध कराने पर नाराजगी प्रकट की तथा जिन विभागों द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है, उनकी प्रशंसा भी की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि भविष्य में जो भी बैठकें आयोजित हों, उनमें अधिकारी अपने-अपने विभाग की योजनाओं के सम्बन्ध में पूरी जानकारी सहित उपस्थित हों तथा इसमें किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिस किसी भी विभाग द्वारा राज्य सरकार तथा भारत सरकार द्वारा जो भी जन-कल्यणाकारी योजनायें चलाई जा रही हैं, उनको अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक कैसे पहुंचायें, इस सम्बन्ध में कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कौन-कौन सी योजनायें चलाई जा रही हैं, ब्लाक स्तर पर किस योजना में कितने लाभार्थी लाभान्वित हुये तथा उनमें से अल्पसंख्यक वर्ग के कितने लाभार्थी हैं, उसका पूरा डाॅटा तैयार कर ब्लाक स्तर, जिला स्तर तथा आयोग को भी उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि हमें आपसी समन्वय स्थापित करते हुये, जितनी भी योजनायें सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं,उनका लाभ अन्तिम छोर तक पहुंचाना है।
विकासखण्ड सभागार में जन-जानकारी अभियान कार्यक्रम के उपरान्त मदरसा से जुड़े हुये कुछ पदाधिकारियों ने मदरसा की विभिन्न समस्याओं के सम्बन्ध में उपाध्यक्ष को विस्तृत जानकारी दी। इस पर उन्होंने पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि मदरसे से सम्बन्धित जो भी समस्यायें हैं, उनका निराकरण जल्दी ही किया जायेगा।
इस अवसर पर सदस्य अल्पसंख्यक आयोग असगर अली, वी राव काले खां, ब्लाक प्रमुख, सचिव उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग जेएस रावत, जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया, सीएमओ डॉ. मनीष दत्त, खण्ड विकास अधिकारी लक्सर, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी योगेश शर्मा, सेवायोजन अधिकारी अनुभा जैन सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।