विभाग व विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप, आठ माह से ठप है यातायात
पोखरी (चमोली)। जिले के पोखरी-हरिशंकर मोटर मार्ग पर यातायात शुरू करने को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को लोक निर्माण विभाग का घेराव किया। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार और विभाग की लापरवाही के चलते आठ माह से मोटर मार्ग पर यातायात बाधित चल रहा है जिससे ग्रामीणों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बुधवार को ग्रामीणों ने पोखरी में प्रदर्शन कर लोनिवि के कार्यालय का घेराव किया। तथा अधिशासी अभियंता का ज्ञापन देकर यातायात सुचारू करने की मांग की, वहीं उप जिलाधिकारी को भी मामले का संज्ञान लेने के लिए एक ज्ञापन सौंपा। क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्पा चैधरी का कहना कि पिछले आठ माह से पोखरी-हरिशंकर मोटर मार्ग पर यातायात अवरूध चल रहा है। जिससे क्षेत्र के चैड़ी, सिमलासू, मजयाणी, हरिशंकर के ग्रामीणों को आवाजाही करने में समस्या आ रही है। मार्ग बंद होने के कारण ग्रामीणों को पोखरी तहसील मुख्यालय पहंुचने के लिए उडामांडा होते हुये तहसील मुख्यालय पोखरी की आवाजाही कर रहे है। जिससे ग्रामीणों को 40 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। ऐसे में ग्रामीणों का समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहा है। मार्ग बंद होने से बीमार, बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को सीएचसी पोखरी लाने लेजाने में ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने विभाग से जल्द से जल्द मोटर मार्ग सुचारू करने की मांग की है। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्पा चैधरी, भरत चैधरी, हरेन्द्र सिंह, गुड्डी देवी, पुष्पा देवी, मुन्नी देवी, पूनम देवी, बीना देवी, संदीप सिंह, भगत सिंह, शरद बुटोला आदि मौजूद थे।
ठेकेदार को शीघ्र कार्य पूरा करने के लिये निर्देशित कर दिया गया है। मोटर मार्ग पर शीघ्र यातायात बहाल कर दिया जायेगा।
संजय प्रसाद सिन्हा, अधिशासी अभियंता, लोनिवि पोखरी।