गोपेश्वर (चमोली)। जिले के दशोली विकास खंड के जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्यूण-बेमरु के सोमवार को वार्षिकोत्सव में गत वर्ष की हाईस्कूल की परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही कवि सम्मेलन और नाटकों के माध्यम से समाज को संदेश दिया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर गतवर्षो की परीक्षाओ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले  छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसमे आयुष रावत, आर्यन राणा, संजना कुंवर, सागरिका, कुमकुम, खुशी, आरती शामिल थी। विद्यालय के प्रधानाचार्य  मातवार सिंह राणा ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट सभी के सम्मुख प्रस्तुत की एवं विद्यालय अध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी ने सभी लोगों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टीएचडीसी के विशेष कार्याधिकारी आरएन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे प्रतिभा के धनी है यदि उन्हें और अधिक प्रोत्साहित किया जाए तो वे प्रदेश ही नहीं देश का नाम भी रोशन कर सकते हैं। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य सूरज सैलानी, प्रमुख दशोली विनीता देवी, बंड विकास संगठन के पूर्व अध्यक्ष अतुल शाह,  कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार, ग्राम प्रधान स्यूण मनोरमा देवी, बेमरू के प्रधान पंकज कुमार,मठ-झडेता के प्रधान संजय राणा, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष विक्रम नेगी, प्रबंधक बहादुर सिंह रावत आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *