गौचर (चमोली)। आज दिनांक 24 सितंबर को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गौचर के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र–छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) स्थापना दिवस के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया । स्वयं सेवियों द्वारा रावल देवता मंदिर के नीचे सड़क से मंदिर तक का परिसर को साफ किया गया। तथा मंदिर परिसर व सड़क में पड़े प्लास्टिक की थैलियां और प्लास्टिक की बोतलों को
इकट्ठा कर कूड़े दान में डाला गया । साथ ही सड़क के नीचे के मंदिर के प्रांगण की भी सफाई की गई । राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं ने शहर के लोगो को भी स्वच्छता के विषय में जानकारी देकर जागरूक किया । मौके पर मौजूद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री मदन सिंह चौधरी जी ने बताया कि हमारे विद्यालय में इसी वर्ष 2023 में Nss इकाई की शुरुआत हुई है। हमारे विद्यालय के छात्र भाई–बहिनें Nss इकाई के आने से बहुत खुश हैं।स्वच्छता कार्यक्रम और अन्य जन–जागरूकता कार्यक्रम में भी हमारे विद्यालय का पूर्व से महत्वपूर्ण योगदान रहता हैं। स्वच्छता कार्यक्रम के बाद राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों को प्रधानाचार्य जी द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई । जानकारी के लिए आपको बता दें NSS का पूरा नाम (National Service Scheme) राष्ट्रीय सेवा योजना हैं । यह मुख्य तौर पर विद्यार्थियों में सामाजिक कार्यों के जरिए देश के निर्माण के प्रति भागीदारी की भावना को विकसित करने के लिए शुरू की गई थी। 24 सितंबर 1969 में नेशनल सर्विस स्कीम अर्थात राष्ट्रीय सेवा योजना पहली बार अस्तित्व में आई थी।देश के किसी भी राज्य में आग, सूखा, बाढ़ इत्यादि समस्याओं के समाधान के लिए NSS के स्वयंसेवी लोगों की मदद के लिए तैयार रहते है। इसलिए इस संगठन में जुड़ना देशप्रेम का सूचक भी माना जाता है। राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य मदन सिंह चौधरी जी ,आचार्य ललित सती जी, कार्यक्रम अधिकारी आचार्य शंकर जी, आचार्य भारती ,जी आचार्य विवेक मैखुरी जी आदि उपस्थित थे ।
संपादक : एस.एस फरस्वाण