चमोली (गोपेश्वर)। नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक रेखा यादव (IPS) ने संभाली जनपद चमोली की कमान आमजन के बेहतर सहयोग से अपराध व अपराधियों तथा नशे पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाया जाएगा पीड़ित व्यक्ति की समस्या को गंभीरता से सुन कर, उसे शीघ्र न्याय दिलाना पहली प्राथमिकता रहेगी आज दिनांक 15.09.2023 को जिले की नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक रेखा यादव (IPS) द्वारा पुलिस कार्यालय में गार्द सलामी लेने के पश्चात पुलिस अधीक्षक चमोली का कार्यभार ग्रहण किया गया। पुलिस अधीक्षक चमोली वर्ष 2019 बैच की IPS अधिकारी है तथा इससे पूर्व एसपी क्राइम/ट्रैफिक हरिद्वार के पद पर नियुक्त रह चुकी हैं।

error: Content is protected !!