गोपेश्वर (चमोली)। पुलिस कार्यालय गोपेश्वर में पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार महोदय की उपस्थिति में मुख्य आरक्षी संदीप वर्मा के ऐच्छिक सेवानिवृत्ति के अवसर पर एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान, सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मी को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं उपहार भेंट किए गए। समस्त पुलिस परिवार ने उनके लिए शान्तिमय, स्वस्थ और समृद्ध जीवन की प्रार्थना की। समारोह में उपस्थित सभी कर्मचारियों ने मुख्य आरक्षी संदीप वर्मा के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके साथ अच्छे स्वास्थ्य और मंगलमय जीवन की कामना की। मुख्य आरक्षी संदीप वर्मा की सेवा 2002 में कॉस्टेबल के पद पर शुरू हुई। उन्होंने 22 वर्ष 08 माह 11 दिनों की अवधि के दौरान हरिद्वार, जीआरपी और चमोली में सेवा दी। उनकी वरिष्ठता और निष्ठा के कारण 2023 में वे मुख्य आरक्षी के पद पर प्रोन्नत हुए। समारोह के दौरान श्री सर्वेश पंवार ने संदीप वर्मा से अपेक्षा की कि वे भविष्य में भी अपने आप को पुलिस परिवार का अभिन्न अंग मानते रहेंगे। पुलिस परिवार का सहयोग और सदभावना निरन्तर उनके साथ रहेगा और उनका अनुभव और ज्ञान भविष्य के कर्मचारियों के लिए एक अनमोल संपदा रहेगा। विदाई समारोह में वर्मा ने अपने सहयोगियों और वरिष्ठों को धन्यवाद दिया और भविष्य में भी पुलिस बल का समर्थन करने का वचन दिया।
इससे पूर्व थाना पोखरी में थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया के नेतृत्व में थाना पोखरी के समस्त स्टाफ ने सन्दीप वर्मा जी को भावभीनी विदाई दी। विदाई समारोह के दौरान पुलिस उपाधीक्षक राजेन्द्र रावत, प्रतिसार निरीक्षक आनन्द सिंह रावत और अन्य अधिकारी/कर्मगण मौजूद रहे।