चमोली (थराली)। बुधबार देर रात देवाल के व्यापारी के साथ मारपीट तथा अपहरणकर्ताओ की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घेस तथा हिमानी के ग्रामीणों ने तहसील परिसर में प्रशासन तथा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर धरना दिया गोरतलब है कि देवाल के व्यापारी कमल दानू पुत्र केशर सिंह निवासी हिमनी के साथ दयाल सिंह बिष्ट, महिपाल बिष्ट, तेजपाल रावत, जितेंद्र बिष्ट,कार्तिक बिष्ट,कमलेश पंत द्वारा मारपीट, तथा गाड़ी में बैठाकर अपहरण के संबंध में वादी कमल दानू पुत्र केशर सिंह निवासी ग्राम हिमनी, देवाल थराली चमोली की तहरीर तथा मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर थाना थराली मे समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया था लेकिन 5 दिन बाद अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने के कारण घेस तथा हिमनी के ग्रामीणों द्वारा तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी की ओर उप जिला अधिकारी थराली के माध्यम से जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन भेज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की है। वही ग्रामीण कुछ देर के लिए धरने पर बैठ गए।
थाना अध्यक्ष थराली पंकज कुमार ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी तब जाकर ग्रामीणों ने अपना धरना समाप्त किया ज्ञापन में नंदी देवी,मोहनी देवी, हरूली देवी, गीता देवी,हरमा देवी, लक्ष्मण सिंह, नैन सिंह,राजेंद्र सिंह, बलवंत सिंह, बलबीर राम, भजन सिंह,वीरेंद्र सिंह,केदार सिंह, हुकुमी देवी,यशोदा देवी, प्रियंका, कुंदन सिंह, पुष्कर सिंह,कृपाल सिंह, पार सिंह, महिपाल सिंह भंडारी,हरेंद्र सिंह दानू,खिलाफ सिंह,जयवीर सिंह,अर्जुन सिंह, कुंदन सिंह के हस्ताक्षर हैं।