नैनीताल (रामनगर)। उत्तराखंड बोर्ड एजुकेशन की ओर से आज शनिवार 19 अप्रैल को 11 बजे हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे घोषित किया जा चुके हैं जिसके चलते करीब सवा दो लाख छात्र-छात्राओं का बोर्ड परीक्षा परिणाम का इंतजार अब खत्म हो गया है। दरअसल इस परीक्षा में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के कई होनहार छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है।बताते चले इस बार बोर्ड परीक्षा में कुल 223387 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे जिनमें से हाई स्कूल में 113688 और 12 वीं मे 109699 परीक्षा मे पंजीकृत थे।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हाईस्कूल में विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर मंडलसेरा बागेश्वर के कमल सिंह चौहान और हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर हल्द्वानी के जतिन जोशी ने 500 में से 496 अंकों प्राप्त कर प्रदेश में टाप किया है। इन दोनों के 99.2 प्रतिशत अंक हैं। बताते चलें हाईस्कूल परीक्षा में शामिल हुए कुल 113690 छात्र-छात्राओं में से 90.77 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इंटर का कुल परीक्षाफल 83.23 फीसदी रहा है। जिसमे छात्र 80.10 फीसदी पास हुए हैं, जबकि 86.20 फीसदी छात्राएं पास हुई वहीं इंटरमीडिएट में राजकीय इंटर कालेज बडासी देहरादून की अनुष्का राणा टॉपर रही है जिसने 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। हाईस्कूल में बागेश्वर के करन सिंह टॉपर बने हैं जिन्होंने 99.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वहीं केशव भट्ट ने इंटर में दूसरा स्थान पाया है जबकि आयुष सिंह रावत ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

error: Content is protected !!