चमोली (गोपेश्वर)। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवियों ने ली पंचप्रण की शपथ। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में गुरुवार को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्वयंसेवियों को प्रभारी प्राचार्य प्रो. मनोज उनियाल द्वारा पंच प्रण की शपथ दिलाई गई। स्वयं सेवियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो. मनोज उनियाल ने कहा कि मेरी माटी मेटा देश एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है इसके तहत भारत देश की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों का भावपूर्ण स्मरण करना है और उनके आश्रितों को सम्मानित करना है। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ वंदना लोहनी ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रत्येक स्वयं सेवी को अपने गांव में रहने वाले सैनिकों की जानकारी एकत्रित करनी है।कार्यक्रम में एंटी ड्रग सेल के नोडल अधिकारी डॉ मनीष मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक स्वयं सेवी को ड्रग्स के नशे से दूर रहकर अन्य को भी जागरूक करना चाहिए। उन्होंने साथ ही साथ मतदाता जागरूकता के संबंध में भी स्वयंसेवियों को अवगत कराया। कार्यक्रम के पश्चात स्वयं सेवियों ने महाविद्यालय के परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।इस अवसर पर डॉ रूपेश कुमार, कार्यक्रम अधिकारी डॉ दर्शन सिंह नेगी सहित कई छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।