देहरादून। इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है आपको बता दें उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने आयोग जाकर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष जी.एस मार्तोलिया से मुलाकात की, इस दौरान बॉबी पंवार ने आयोग से जल्द नई विज्ञप्ति, और पेंडिंग रिजल्ट जारी करने को लेकर आयोग से कहा, वहीं आयोग के अध्यक्ष जी.एस मार्तोलिया ने कहा कि आयोग के पास लगभग 3 हजार पदों के अधियाचन आ चुके हैं, जिसमें पुलिस कांस्टेबल के 2 हजार पद, सींचपाल के अंतर्गत विभिन्न पदों में करीब 1 हजार पद, स्टेनो के 200 पद, फॉरेस्ट गार्ड के 700 से करीब पद, कनिष्ठ सहायक के तकरीबन 300 पदों के साथ ही कॉर्बेट नेशनल पार्क में स्पेशल वन आरक्षी भर्ती, वन दारोगा की नई विज्ञप्ति शामिल हैं, उधर आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि 31 दिसंबर 2023 को हुई संयुक्त स्नातक भर्ती में घटे सभी पदों को दोबारा से जोड़ दिया गया है।उन्होंने कहा कि बेरोजगारों की मांग पर विभाग से तालमेल बैठाकर इन पदों को फिर से भर्ती में जोड़ दिया गया है और जरूरत पड़ने पर अन्य उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराया जाएगा. आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि इस महीने 18 अगस्त को एलटी का बड़ा एग्जाम होना है और ऐसे में आयोग एग्जाम की तैयारियों में लगा है, उन्होंने कहा कि इस महीने सभी पेंडिंग काम पूरे कर लिए जाएंगे, जिसके बाद सितंबर के पहले हफ्ते में वो नई विज्ञप्तियां जारी करना शुरू कर देंगे, उन्होंने कहा कि इसी दौरान परीक्षा कैलेंडर में ये सभी भर्तियां शामिल होंगी. उधर बॉबी पंवार ने आयोग से समय पर रिजल्ट घोषित करने, रिजल्ट के बाद सभी अभ्यर्थियों के अंक सार्वजनिक करने को भी कहा।बॉबी पंवार ने इस दौरान कहा कि बेरोजगार सड़कों पर उतरकर आज भी प्रदर्शन और रैलियां कर रहा है उन्होंने कहा कि रैलियों के बाद अधियाचन आयोग को तुरंत भेज दिए जाते हैं लेकिन उन्हें निकालने में समय लग जाता है, बॉबी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस बार ऐसा नहीं होगा और सितंबर के पहले सप्ताह में बेरोजगारों को अलग-अलग विभागों के अंतर्गत विभन्न पदों पर विज्ञप्ति देखन को मिलने लगेंगी, आयोग के अध्यक्ष से मीटिंग के दौरान उत्तराखंड बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल भी मौजूद रहे। तैयारी करते रहें जल्दी ही भर्तियां देखने को मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *