चमोली(गौचर)।  इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है आपको बता दें चमोली में पुलिस चौकी गौचर के चौकी प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद बिल्जवाण को एसपी चमोली के निर्देशों पर गौचर से हटाकर चौकी पीपलकोटी का चार्ज दिया गया हैं।वहीं कर्णप्रयाग कोतवाली के एसएसआई राजेश सिंह को भी कर्णप्रयाग से हटाकर कोतवाली जोशीमठ भेजा गया हैं।और मानवेंद्र गुसाईं को चौकी इंचार्ज गौचर बनाया गया हैं।बताया जा रहा हैं कि बीतें दिनों गौचर में उपजें सांप्रदायिक तनाव के चलते ज़िले के पुलिस मुखिया के द्वारा यह तबादले किए गए हैं। बीतें दिनों चमोली के गौचर में विशेष समुदाय के लोगो द्वारा एक स्थानीय युवक की अस्पताल के बाहर पिटाई किए जाने के बाद नगर का मौहाल तनावपूर्ण हो गया था।इन दिनों पिटाई का यह वीडियो सोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।वीडियो में गौचर के चौकी प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद विशेष समुदाय की भीड़ से गौचर निवासी कैलाश बिष्ट को बचाते हुए नजर आ रहें हैं।माना जा रहा हैं कि कैलाश बिष्ट को विशेष समुदाय के लोगो द्वारा पीटे जाने से बचाने की वीडियो वायरल होने पर चौकी इंचार्ज को हटाया गया हैं।वहीं मामलें में तत्परता दिखाते हुए उक्त चौकी इंचार्ज के द्वारा मारपीट करने वाले चारों आरोपियों आशिफ,सारिक को शादाब,उस्मान,के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया था।अब ऐसे में चौकी इंचार्ज के तबादलें को लेकर गौचर के लोगो में नाराजगी हैं।

संपादक : शिवम फरस्वाण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *