उत्तराखण्ड (पौड़ी गढ़वाल)। पहाड़ की बेटी की कहानी पर आधारित फिल्म ‘फूली’ 7 जून को होगी रिलीज। 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी 14 वर्षीय पहाड़ी लड़की की कहानी पर आधारित फिल्म ‘फूली’, उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल जिले में हुई है शूटिंग। उत्तराखंड की बेटियों और महिलाओं के संघर्ष भरे जीवन से लगभग सभी लोग अच्छी तरह से परिचित होंगे कि पहाड़ की बेटियों के रास्ते मे चाहें तमाम प्रकार की बाधाएं ही क्यों ना उत्पन्न हो जाए यह तब भी सभी चुनौतियों को स्वीकार करते हुए अपने मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ती रहती है। पहाड़ की बेटियों और महिलाओं के जीवन की कहानी पर आधारित एक फिल्म ‘फूली’ अगले महीने 7 जून को सिनेमाघरों में आने वाली है जिसमें एक 14 वर्षीय पहाड़ी लड़की की कहानी को दर्शाया गया है। यह फिल्म ‘फूली’ एक 14 वर्षीय पहाड़ी लड़की की कहानी है। फिल्म के डायरेक्टर अविनाश ध्यानी बताते हैं कि यह फिल्म इस तथ्य पर जोर देती है कि प्रोसेस ही जादू है, यानी आपकी मेहनत ही आपकी सफलता की चाबी है और ‘फूली’ फिल्म के जरिए दर्शकों को पहाड़ की स्त्री की जीवन यात्रा भी देखने को मिलेगी। इस फिल्म की एक और खास बात यह है कि इस फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित एक छोटे से गांव तीमली में की गई है। ‘फूली’ एक 14 वर्षीय पहाड़ी लड़की की कहानी है जिसके पिता शराबी है और हर मोड़ पर वह कठिन चुनौतियों का सामना करती है।‌ इन कठिन चुनौतियों के साथ स्कूल जाने का सामान्य कार्य भी फूली के लिए एक कठिन कार्य बन जाता है, परंतु फिर भी तमाम बाधाओं से विचलित हुए बिना फूली ने खुद को अपनी पढ़ाई के लिए पूरे दिल से समर्पित कर दिया। खास बात यह है कि फिल्म में काम करने वाले सभी बच्चे स्थानीय है और जिन्होंने पहली बार कैमरे का सामना किया है। इतना ही नहीं फूली का किरदार निभाने वाली लड़की रिया बलूनी भी पहाड़ की ही रहने वाली है। फिल्म के डायरेक्टर ध्यानी का कहना हैं कि फिल्म की शूटिंग से पहले इसमें अभिनय करने वाले बच्चों को एक वर्कशॉप के माध्यम से ट्रेंड किया गया है। इस फिल्म में अविनाश ध्यानी और सुरुचि सकलानी ने भी मुख्य किरदार निभाया है। इस फिल्म को देखना न भूलें।

संपादक : शिवम फरस्वाण

error: Content is protected !!