देहरादून। देहरादून में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में विभिन्न पदों पर चयनित युवाओं को संबोधित किया। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा-2023 के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण निर्माण, सिंचाई, लघु सिंचाई और पंचायती राज विभाग हेतु चयनित 1094 कनिष्ठ अभियंताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। सभी नवनियुक्त अभियंताओं को उज्ज्वल कार्यकाल हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।आप सभी लोग नए युग के नए अभियंता हैं। आप लोग जहां भी जाएं वहां आपकी कार्यशैली में नवाचार दिखना चाहिए। निश्चित रूप से आप सभी लोग सशक्त, समृद्ध और विकसित उत्तराखण्ड के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।पिछले 3 वर्षों में हमारी सरकार ने 17000 से अधिक सरकारी नौकरी पारदर्शी तरीके से देने का काम किया है। सख़्त नकलरोधी कानून लागू होने के बाद परीक्षाएँ समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराई जा रही हैं।