हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार से इंसानियत और रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 60 वर्षीय व्यक्ति अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ बार-बार दुष्कर्म रहा। उसके अलावा किशोरी के प्रेमी ने भी उसका यौन शोषण किया। पीड़िता के गर्भवती होने और गर्भपात की दवा लेने से उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। पुलिस ने आरोपी पिता प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार बीते बुधवार 8 अक्तूबर को पीड़िता की बहन ने हरिद्वार के कनखल थाने में पहुंचकर मामले की सूचना पुलिस को दी। उसने बताया कि उसकी नाबालिग बहन को पेट में असहनीय दर्द के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने जब उसका चेकअप किया तो पता चला कि वो गर्भवती है और गर्भपात की दवा लेने के कारण उसकी तबीयत ख़राब हुई है।

पिता ने कई बार किया दुष्कर्म डॉक्टरों ने जब नाबालिग बच्ची से इस बारे में पूछा तो उसका जवाब सुनकर डॉक्टर भी हैरान हो गए। पीड़िता ने बताया कि उसके पिता ने ही उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया है। इसके अलावा उसके प्रेमी ने भी किशोरी का यौन शोषण किया है। पीड़िता ने बताया कि उसका प्रेमी उधमसिंह नगर जिले के जसपुर थाना क्षेत्र का निवासी है। पीड़िता की बहन द्वारा दी गई शिकायत के बाद पुलिस द्वारा इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की गई

दोनों आरोपी गिरफ्तार। पुलिस ने पीड़िता के आरोपी पिता और प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म, पोक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने पीड़ित किशोरी के बयान भी दर्ज कराए, साथ ही उसका मेडिकल परीक्षण भी कराया है।कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह ने बताया कि पीड़िता के बयानों के बाद पुलिस ने तत्काल टीम गठित करते हुए आरोपी पिता के साथ-साथ पीड़िता के प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। बीते गुरूवार 9 अक्टूबर को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!