गौचर (चमोली)। विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गौचर के NSS स्वयंसेवियों व ITBP गौचर द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा जागरूकता रैली निकल गई। आठवीं वाहिनी आईटीबीपी गौचर के तत्वावधान में स्वच्छता पखवाड़े के तहत जवानों एवं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज व केन्द्रीय विद्यालय गौचर ने निकाली स्वच्छता रैली। आठवीं वाहिनी आईटीबीपी गौचर के सेनानी हफीजुल्लाह सिद्दीकी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज, केन्द्रीय विद्यालय व वाहिनी के जवानों एवं अधिकारियों ने वाहिनी के परिसर व सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज गौचर के प्रांगण से रैली का शुभारंभ किया गया। रैली के दौरान छात्र छात्राओं के हाथों में स्वच्छता पखवाड़े से संबंधित स्लोगनों से नगर क्षेत्र में आमजन को स्वच्छता बनाऐ रखने के लिए प्रेरित किया गया। मुख्य बाजार, भारतीय स्टेट बैंक परिसर, केन्द्रीय विद्यालय होते हुऐ रैली वापस आईटीबीपी परिसर में पहुंची। इस दौरान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्राचार्य मदन सिंह चौधरी, केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य सहित अध्यापक भी मौजूद रहे।