गौचर (चमोली)। जय मां कालिंका क्रिकेट कमेटी के तत्वावधान में चमोली जिले के गौचर के ऐतिहासिक खेल मैदान में 14 दिसम्बर से राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। गौचर के मैदान में पहली बार आयोजित होने जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन भी किया गया है।

कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल व गौचर पालिका के अध्यक्ष संदीप नेगी को संरक्षक तथा गौ सेवा आयोग के सदस्य अनिल नेगी को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। विपुल रावत को उपाध्यक्ष का पद दिया गया है। अनूप नेगी को सचिव, यदुवीर खत्री, नितेश चौधरी, महादेव प्रसाद बहुगुणा, व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, दीपक बिष्ट,जाख वार्ड की जिला पंचायत सदस्य रेखा बिष्ट आदि को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। कोषाध्यक्ष का प्रभार दिनेश बिष्ट व नवीन टाकुली को दिया गया है। सह सचिव दिगम्बर राणा तथा मुकेश नेगी को मीडिया प्रभारी, सुरेन्द्र पुंडीर, महावीर रावत, सूरज धरियाल, संजय सती, पंकज देवली को सदस्य बनाया गया है।

आयोजन समिति के अध्यक्ष अनिल नेगी ने बताया कि विजेता टीम को (1 लाख 25 हजार)व आकर्षक ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को (75 हजार रुपये) व आकर्षक ट्रॉफी दी जाएगी। बताया कि टूर्नामेंट के उद्धघाटन के लिए मंत्री, विधायक व सांसद को आमंत्रित किया जाएगा। आवेदन शुल्क (5 हजार रुपए) निर्धारित किया गया है। अभी तक दिल्ली व चंडीगढ़ की टीमों के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। जनपद रुद्रप्रयाग से भी कई टीमों ने अपनी स्वीकृति दे दी है।पहली आयोजित हो रहे इस क्रिकेट टूर्नामेंट से खेल प्रेमियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

error: Content is protected !!