चमोली (बद्रीनाथ)। इस वक्त की दु:खद खबर बद्रीनाथ माणा से आ रही आपको बता दें एवलांच हादसे में सात की मौत। तीन शव आज हुए बरामद । कल हुई थी चार की मौत। 46 मजदूर सुरक्षित उपचार जारी। रेस्क्यू भी जारी । बद्रीनाथ के गांव माणा में 28 फरवरी की सुबह आए एवलॉन्च ने भीषण तबाही मचाई जिसके बाद यहां 54 मजदूर फंस गए थे जिनके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. राहत बचाव कार्य के दूसरे दिन 50 मजदूरों को निकाला गया. जिसमें से 46 का उपचार किया जा रहा है, जिसमें से एक मरीजों को एम्स रेफर किया गया है. जबकि हादसे में अभी तक 7 मजदूरों की मौत हो चुकी है. वहीं, तीसरे दिन ग्लेशियर मलबे में दबे 3 शव मिले वहीं एक की तलाश जारी है।

error: Content is protected !!