गोपेश्वर (चमोली)। नगर निकाय चुनाव को लेकर डीएम व एसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, लगातार भ्रमण पर निकल एसपी ले रहें मतदान केंद्रों का जायजा। नगर निकाय चुनाव में आज दिनांक 23/01/2025 को मतदान की प्रक्रिया प्रचलित है, स्वयं जिलाधिकारी सन्दीप तिवारी व पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार महोदय द्वारा भ्रमणशील रहकर विभिन्न मतदेय स्थलों की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है।

मतदेय स्थलों पर नियुक्त सुरक्षा कार्मिकों को निर्देशित किया गया कि मतदान केन्द्र के अन्दर महिला व पुरुषों की अलग-अलग लाइन लगाएंगे व बूथ के अन्दर किसी भी व्यक्ति को मोबाईल फोन, कैमरा व ऐसा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जिससे मतदान में व्यवधान उत्पन्न हो, नहीं ले जाने देंगे।

मतदान केन्द्रों के आस-पास अनावश्यक भीड ना होने देने,शान्ति व्यवस्था बनाये रखने, सकुशल, पारदर्शी, निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान कराने हेतु पुलिस एंव प्रशासन के अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही सभी मतदाताओं से निर्भीक, निष्पक्ष बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने की अपील की गई।

चमोली जनपद में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के समर्पण और प्रभावी निरीक्षण से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि चुनावी माहौल स्वच्छ, पारदर्शी और भयमुक्त हो।

error: Content is protected !!