गोपेश्वर (चमोली)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के बी.एड. विभाग में बुधवार से पांच दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।प्रथम फाउंडेशन के अंतर्गत असर (ASER) ‘वार्षिक सर्वे शिक्षा रिपोर्ट’ का विधिवत् शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम विभागाध्यक्ष बी.एड. प्रो० चंद्रावती जोशी के द्वारा बताया गया कि “असर “ के अंतर्गत बच्चों के नामांकन और बुनियादी सीखने के स्तर पर सभी राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है जिसमें प्राथमिक शिक्षा के अंतर्गत 6 से 18 वर्ष के बच्चों के नामांकन और बुनियादी सीखने के स्तर का सर्वे किया जा रहा है।असर के द्वारा तैयार रिपोर्ट सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में आंकड़ों के विश्लेषण हेतु प्रयोग की जाती रही है।“असर “ के तहत उत्तराखंड स्तर पर निर्देशन देने हेतु श्री हिमांशु बिष्ट जी ने बीएड प्रशिक्षणार्थियों को सर्वे से संबंधित जानकारी प्रदान की । चमोली जिले के असर में कार्य करने वाले उपेंद्र सिंह रावत ने विस्तार से 2023 सर्वे रिपोर्ट पर प्रकाश डाला और स्कूली स्तर पर सकारात्मक परिवर्तन दिखने पर बल दिया है। डॉ श्यामलाल बटियाटा ने सभी का धन्यवाद किया। इस कार्यशाला में डॉ सविता पंवार , डॉ कुलदीप सिंह नेगी, श्री बलराम सिंह आदि उपस्थित थे ।
संपादक : शिवम फरस्वाण