गौचर (चमोली)। गौचर मेले में खो गए दो बच्चों को पुलिस ने उनकी मां से मिलाकर एक परिवार को फिर से एक किया है। वेदांश पुत्र विनीता देवी (निवासी कनखुल) और मिस्टी पुत्र अजय शाह (निवासी ग्राम मेहर, रुद्रप्रयाग) गौचर मेले में आए थे, जहाँ वे अपनी मां से बिछड़ गए थे। हेड कांस्टेबल रामलाल और कांस्टेबल कमलेश सजवाण ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चों को ढूंढा और उनकी मां से मिलाया। बच्चों के खोने की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत खोजबीन शुरू की और उन्हें मेले में ही ढूंढ निकाला। बच्चों के मिलने पर उनकी मां में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने पुलिस के इस प्रयास की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।गौचर मेले में बड़ी संख्या में लोग आते हैं, ऐसे में बच्चों के खोने का खतरा हमेशा बना रहता है। पुलिस की इस पहल से लोगों में सुरक्षा की भावना का संचार होगा और भविष्य में भी इस तरह की घटनाओं से बचा जा सकेगा।

संपादक : शिवम फरस्वाण

error: Content is protected !!