गोपेश्वर (चमोली)। सकलेश्वर रामलीला कमेटी गंगोलगांव द्वारा पिछले 11 दिनों से आयोजित रामलीला का समापन श्री राम के राज्याभिषेक के साथ संपन्न हुई। इस दौरान पूरा पांडाल जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। इस दौरान भगवान श्रीराम की अन्य लीलाओं का मंचन भी किया गया। वहीं 14 वर्ष का वनवास समाप्त होने पर श्रीराम, लक्ष्मण और माता सीता अयोध्या पहुंचते हैं। जहां उनका स्वागत किया जाता है। श्रीराम वापसी पर पूरी अयोध्या नगरी में दीप जलाकर खुशियां मनाई जाती हैं। इसके बाद विधि विधान और पूजा अर्चना के साथ भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक किया जाता है। इसके साथ ही रामलीला का समापन हो जाता है। देवलधार से गंगोलगांव रामलीला चौक तक प्रभु श्री रामचंद्र की शोभा यात्रा निकाली गईं।इस दौरान रामलीला कमेटी की ओर से सभी पात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समापन अवसर पर सगर, ग्वाड, देवलधार, गंगोलगांव के समस्त ग्रामवासी शामिल थे।