जोशीमठ (चमोली)। इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है आपको बता दें बद्रीनाथ विधानसभा में चल रहें उपचुनाव में मतदान संपन्न होने के बाद पोलिंग पार्टियो का बीते साँय 6:00 बजे बाद से ही गोपेश्वर स्ट्रॉंग रूम में पहुँचने का सिलसिला जारी हों गया था।वही बद्रीनाथ विधानसभा में जोशीमठ क्षेत्र की दूरस्थ पोलिंग पार्टियो को बीती बुधवार रात्रि को जोशीमठ में बनाये गये इंटरमीडिएट स्ट्रॉंग रूम में रुकवाया गया था।लेकिन आज भी जोशीमठ जोगीफ़ॉल के पास सड़क नहीं खुलने पर पोलिंग पार्टियो को निर्वाचन आयोग द्वारा हैलीकाप्टर के ज़रिए चमोली के ज़िला मुख्यालय गोपेश्वर में बनाये गये स्ट्रॉंग रूम तक पहुँचाया गया हैं। जोशीमठ के पास जोगीफ़ॉल में बद्रीनाथ हाईवे 07 पहाड़ी से मलवा और बोल्डर आने से अवरुद्ध होने के कारण दूरस्थ मतदेय स्थल द्रोणागिरी,जुम्मा,कोषा और अरूडी पटूडी की पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री की साथ जोशीमठ से हेलीकाप्टर द्वारा गोपेश्वर पहुंचाया गया है। वही जोशीमठ क्षेत्र में नज़दीकी पोलिंग बूथों से पोलिंग पार्टियाँ गोपेश्वर पहुँच चुकी हैं।बता दें कि बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनावों की मतगणना 13 जुलाई को गोपेश्वर के पी.जी कॉलेज में की जाएगी।