गोपेश्वर (चमोली)। नंदप्रयाग रेंज के अंतर्गत कालेश्वर अनुभाग के कर्णप्रयाग में वनाग्नि प्रबंधन हेतु पुलिस विभाग एवं वन विभाग के मध्य विभागीय समन्वय हेतु पुलिस उपाधीक्षक श्री अमित कुमार व वन क्षेत्राधिकारी श्री हेमंत सिंह बिष्ट द्वारा समन्वय स्थापित कर कोतवाली कर्णप्रयाग परिसर में एक कार्यशाला आयोजित की गयी जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई –
1 – वनाग्नि की सूचना हेतु ग्राम प्रहरियों की सहायता ली जाएगी ।
2 -प्रत्येक स्कूल, कॉलेज में जाकर वनाग्नि को रोकने तथा ऐसी घटनाओं में कमी लाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।
3 पुलिस विभाग ओर वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा वनाग्नि जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
4 – वनाग्नि के संबंध में ड्रोन द्वारा पल पल की निगरानी की जाएगी।
5 -वन विभाग द्वारा वनाग्नि रोकने तथा इसकी सूचना के संबंध में वालंटियर बनाए जाएंगे एवं की वनाग्नि काल में जो भी व्यक्ति, महिला, या एन0जी0ओ0 वन विभाग की सहायता करेंगे तो उनको सम्मानित ओर पुरस्कृत किया जाएगा। बैठक में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्णप्रयाग, व0उ0नि0 कोतवाली कर्णप्रयाग व पुलिस विभाग के कर्मचारी एवं वन विभाग के कर्मचारी आदि मौजूद थे।