बंड विकास मेला पीपलकोटी में नरेंद्र सिंह नेगी के गीतों पर थिरकी जनता 

पीपलकोटी (चमोली)। आज बंड विकास मेले के पांचवे दिन गढरत्न नरेन्द्र सिंह नेगी के गीतों की शानदार प्रस्तुति ने बंड मेले में आये लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया। एक के बाद एक शानदार प्रस्तुति ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। जौ जस देव, मेरा गढ़ देश से कार्यक्रम की शुरुआत की जिसके बाद फूल, फूल बोलु बुरांस बोलु बोल त्वे ते क्या जी बोलु.., भलु लगदू भनुलि तेरू मठू मठू हिटण.., हिमंवत देश होला त्रिजुगीनारायण.., मेरी बांद बिजोरा.., मेला खोल्यों मां, थौला रौल्यूं मा, सजी धजी जाणी होली…सल्याणी स्याली सर..जैसे गीतों की बेहतरीन प्रस्तुति दी। वहीं लोक अनिल बिष्ट हुंगरा लगौंदी भग्यानि नाक की नथुली की प्रस्तुति दी। नेगी दा के साथ गायिका ऊषा नेगी, प्रतीक्षा बमराडा, शिवानी नेगी, रोशनी नेगी नें सरग तारा जुन्याली रात,सहित कई गीतों की प्रस्तुति दी और सहयोग किया। कार्यक्रम में मंच का संचालन गणेश खुगशाल गणी नें किया। इस अवसर पर बंड विकास संगठन के अध्यक्ष अतुल शाह, संतोष फरस्वाण, पंकज फरस्वाण, मुकेश फरस्वाण सहित अन्य लोग मौजूद थे। बंड मेले में नेगी दा को सुनने लोगों की भारी भीड़ उमड पड़ी, जिस कारण पूरा सेमलडाला मैदान भीड से भरा था। पीपलकोटी से गड़ी धार तक सड़क के दोनों ओर तीन किलोमीटर लंबी कतार लगी थी।

error: Content is protected !!